दीपक तले अधेरा राजसमंद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बना खस्ता हाल
राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक/माध्यमिक भवन बना खस्ता हाल
कभी भी गिर सकते छत से लेवडे जर्जर हालत बनी बालकनी की दीवाल
नाथद्वारा |राजसमंद जिला मुख्यालय पर कोयड छात्रा वास भीलवाड़ा रोड पर स्थित प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन दिन ब दिन खस्ता हाल होता जा रहा है जिसके चलते भवन के हर कमरे की छत से सीमेंट कांक्रीट गिर रही है, जिसके चलते कभी भी किसी भी कर्मचारी के सिर पर गिरने का अंदेशा बना रहता है, साथ ही पूरी बिल्डिंड की बालकनी की दीवाल बिलकुल जर्जर हालत में बनी हुई हैं जो कभी भी गिर सकती है, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी को अंदेशा बना रहता है कि यह बिल्डिंग में कभी भी कोई हादसा हो सकता है , प्राप्त जानकारी अनुसार राजसमंद जिले की स्कूलों के लिए ,र म सा , के मार्फत करोड़ो रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है परंतु दिया तले अधेरा बना हुआ है,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्राथमिक की बिल्डिंग की खस्ता हालत को लेकर लिखित रूप से व मौखिक रूप से संबधित विभाग के अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित मंत्री विधायक, व जागरूक लोगो को इस जर्जर हालत में शिक्षा विभाग के इस भवन में सुधार करवाने के लिए अवगत करवाने के उपरांत भी नतीजा ढाक के तीन पात रहा है, शायद शिक्षा विभाग, संबधित विभाग, नेता मंत्री जन प्रतिनिधियों जिले के इस शिक्षा विभाग के भवन में कोई हादसा हो और शिक्षा विभाग, संबधित विभाग सुध लेवे, शिक्षा विभाग के भवन के ये हालात है और करोड़ो रूपए का बजट होने के बावजूद भी उनके अधिकारियों की सुनने वाला कोई नहीं, सब भगवान भरोसे है दीपक तले अधेरा, घर का पुत कुंवारा डोले ने पड़ोसी का फेरा।
K. K. Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.