राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक  ने घटना दुर्घटना, अपराध को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों से की चर्चा


राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक  ने घटना दुर्घटना, अपराध को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों से की चर्चा

नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने राजसमंद जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले में होने वाली गती विधियों को लेकर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही, ऑपरेशन वज्र प्रहार के सम्बन्ध में हिस्ट्रीशीटर्स / माफिया / आदतन अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की प्रगति, जिले के ईनामी अपराधियों तथा बमाह मई 2023 में गिरफ्तार किये गये अपराधियों के सम्बन्ध में चर्चा, सक्रिय अपराधी, मालखाना निस्तारण तथा न्यायालय से संबंधित अन्य समस्याओं, मालखाना निस्तारण / केस ऑफिसर स्कीम, भा.दं.स., एक्ट्स, निरोधात्मक कार्यवाही, बलात्कार/पोक्सो एक्ट / एससी एसटी अत्याचार के पैण्डिंग प्रकरणों, पैण्डिंग चालान / एफआर 1 आदि के बारे में   की चर्चा |

K. K. Gwal


यह भी पढ़ें :  मेरे बेटे को कुछ हुआ तो सीएम आवास पर करूंगी आत्मदाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now