Rajsamand : केंद्र सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही है – सांसद दीया कुमारी


एक करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

राजसमंद 23 मई। सांसद दीया कुमारी ने ताल में सांसद मद, देवगढ़ पंचायत समिति मद और ग्राम पंचायत मद द्वारा लगभग 1 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की गांव की समस्याओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए संकल्प बद्ध हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही है। सांसद मद से ताल विधालय में निर्मित प्रार्थनासभा टीन शेड एवं सीसी ब्लॉक निर्माण, ग्राम कालागुन में सांसद मद से निर्मित सामुदायिक भवन, ग्राम ताल में सांसद मद से निर्मित सामुदायिक भवन, पशु चिकित्सालय चारदिवारी निर्माण कार्य, सहकारी समिति चारदीवारी निर्माण, ताल छतरिया में कुआँ निर्माण, ताल में सीसी निर्माण, ताल बालिका विद्यालय के सामने सीसी चैक निर्माण, राप्रावि कालगुन चारदीवारी निर्माण, राप्रावि पीली का चैड़ा चारदीवारी निर्माण, ताल श्मशान घाट निर्माण कार्य, ताल बस स्टैंड श्मशान घाट चारदीवारी निर्माण, ताल बागवाला श्मशान घाट चारदीवारी निर्माण, ताल छतरियाँ चारागाह तारबंदी निर्माण, ग्राम कालगुमन में सार्वजनिक हथाई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह ताल, प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह ताल, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, जि.प.स. श्रवण सिंह, करेड़ा उपप्रधान सुखजी गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य शिवपाल सिंह, दयाराम गुर्जर, दिनेश जिंगर, नरेश पानेरी, हुकम सिंह आपावत, लक्ष्मण गुर्जर, परमेश्वर सिंह, सुरेश जोशी, कुलदीप सिंह कणवेरा व आमजन मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now