डीग|आज इलेक्ट्रॉनिक्स संघ की बैठक राकेश गोयल आराधना की दुकान पर हुई जिसमें सर्वसम्मति से राकेश गोयल आराधना को अध्यक्ष व महामंत्री राजेश चन्सौरिया उपाध्यक्ष बबलीशर्मा कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा को बनाया गया जिसमें कई बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ जिसमें महेश खंडेलवाल लोकेश एडवोकेट अभिषेक नवीन रेडियो आकाश इलेक्ट्रॉनिक्स वाले शामिल हुए सभी ने एक निर्णय सभी सहमति अनुसार होने की बात कहीअध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक संघ सभी सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभाएगा