राकेश कुमार जागेटिया अध्यक्ष, कैलाश चन्द्र अजमेरा मंत्री मनोनित


श्री माहेश्वरी अपना संस्थान भीलवाडा की प्रबन्धकारिणी 2025 – 2026 के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

भीलवाड़ा।श्री माहेश्वरी अपना संस्थान भीलवाडा की प्रबन्धकारिणी 2025 – 2026 के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। संस्थान के रामकुमार जागेटिया ने बताया कि अध्यक्ष राकेश कुमार जागेटिया भीलवाडा, मंत्री कैलाश चन्द्र अजमेरा रूपाहेली कलां, कोषाध्यक्ष श्रीमति अल्पना कचोलिया भीलवाडा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार राठी कनेरा, उपाध्यक्ष पुरुषोतम जेथलिया भीलवाडा, श्रीमति शोभा जागेटिया कुरज, के साथ ही कार्यकारणी सदस्य श्रीमति इंदु नुवाल इटून्दा, श्रीमति ममता शारदा निम्बाहेडा, श्रीमति मंजू समदानी ब्राह्मणों की सरेरी, श्रीमति धर्मिष्ठा बाहेती पारोली को बनाया गया। संस्थान द्वारा हर माह जरूरतमद समाज के व्यक्ति आर्थिक मदद की जाती है।


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : पुलिसकर्मी की बीमारी से मौत ,गॉव कनवाडा मे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now