राकेश टिकैत का संगम नगरी से बड़ा ऐलान


आगामी चुनाव में किसान नहीं देंगे सरकार का साथ

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। संगम नगरी प्रयागराज में मेले की शुरुआत से पहले एक बार फिर किसानों के नेता राकेश टिकैत ने चुनावी माहौल को गरमाने के लिए बिगुल फूंक दिया है। शनिवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत प्रयागराज अपने कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ने किसानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण कराने का आश्वासन दिया। 2024 के चुनाव में सरकार का खुला विरोध करने की बात कही। किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने एक बड़ी कार्यशाला में किसानों की मूलभूत समस्याओं पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानों का हितैषी हमेशा रहा है और रहेगा। उन्होने जगह-जगह पर किसानों से मुलाकात की समस्याएं सुनी। किसानों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या भूमाफियाओं का है। जो लगातार किसान की जमीन को अधिकृत कर रहे है। किसानों की जमीनों को औने पौने दामों पर खरीद कर 10 से 50 गुना ज्यादा मूल्य पर बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने विकास के नाम पर कहा कि सरकार जमीनों को खरीदने का काम कर रही है। जिसका हम पूर्णतया विरोध करते हैं। राकेश टिकैत ने कानपुर में किसान द्वारा किए गए आत्महत्या के मामले पर कहा कि बिना सरकार की मिली भगत के ये कृत्य नहीं हो सकते है। उन्होंने 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है इस बार किसान किसी भी तरीके से सरकार का साथ नहीं देंगे। उन्होंने कहा पिछली बार सरकार ने हमें लुभावने सपने दिखाए हैं। जिस वजह से इस बार के चुनाव में हम केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी झांसे में नहीं आएंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now