कुशलगढ|बाँसवाड़ा ब्लॉक के रा प्रा वि बड़ी बदरेल में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने शादी के कार्ड,पेपर,मोती आदि की सहायता से राखियां बनाई साथ ही छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों की आरती उतारी और उन्हें राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया और अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना की। विद्यालय के संस्था प्रधान धुलजी गणावा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में कई पर्व मनाए जाते हैं,लेकिन रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और पवित्रता का प्रतीक है। शिक्षिका चयनिता भूरिया ने रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है,बल्कि समाज में एकता और समर्पण का भी संदेश देता है।इस उत्सव के आयोजन से बच्चों में उत्साह और सौहार्द्र का वातावरण बना रहा, जिससे इस पर्व की महत्ता और भी बढ़ गई।इस अवसर पर स्कूल में एफएलएन आधारित अभिभावक कैलेंडर का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में
राकेश डिंडोर, गौती निनामा,आशा कुमारी आदि स्टाफ़ एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।