पवित्र मति माताजी के सानिध्य में रक्षाबंधन विधान का आयोजन

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। नौगामा मे परम पूज्य पवित्र मति माताजी सानिध्य में तीन दिवसीय रक्षाबंधन पर्व विधान का आयोजन चल रहा है विधान के प्रथम दिन ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ध्वजारोहण करने का प्रथम सौभाग्य गांधी अनिल कुमार अमृतलाल को प्राप्त हुआ प्रथम दिन 200 अघ दूसरे व तीसरे दिन 300-300 के साथ आज विधान का समापन हुआ प्रातः 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर सुखोदय तीर्थ नसियाजी एवं आदिनाथ मंदिर में विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद पंडाल में श्रीजी का अभिषेक किया गया अभिषेक की पश्चात अभिषेक शास्त्री रमेश चंद्र गांधी वीना दीदी द्वारा विधान की शुरुआत की गई पवित्रमति माताजी गरिमा मति माताजी एवं करण मति माताजी के मंत्रो उच्चारण के साथ विधान के 700 अध बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ नाचते गाते हुए गरबा नृत्य करते हुए भक्तों ने चढ़ाए इस अवसर पर श्रावक श्रेष्ठठीयो का चयन किया गया इस विधान का संपूर्ण द्रव्य दान करने का सौभाग्य एडवोकेट महेंद्र गांधी के परिवार को प्राप्त हुआ इस अवसर पर माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि आज रक्षाबंधन पर्व के दिन 700 मुनियों पर उपसर्ग दूर हुआ था इस कारण हस्तिनापुर में बड़े हर्षो उल्लास के साथ चौके लगा कर आहार दान और उस दिन सभी लोग संकल्पित होकर अपने हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर धर्म की रक्षा के लिए भाई ने बहन की रक्षा के लिए पूरी समाज की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हुए इस प्रकार समरसता लाने के लिए के लिए मंगलमय शुभ दिन है। उसे उपसर्ग को दूर करने के लिए मुनि विष्णु कुमार द्वारा उपसर्ग दूर किया गया और मुनियों की रक्षा की गई उस समय से यह रक्षाबंधन पर्व मनाया जाता है दिनांक 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर प्रातः मंदिर की में एवं पांडाल में विशेष कार्यक्रम होंगे जहां पर श्रीजी का 108 कलशो से अभिषेक शांति धारा की जाएगी एवं श्रेयांश नाथ भगवान मोक्ष कल्याण मनाया जाएगा लड्डू सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा एवं छोटी पीछी व कमंडल जो विधान के माडले पर रखी गई है। बोली के माध्यम से बोली दाता को प्रदान की जाएगी।आज विधान में श्रावक सृष्टियों व बाहर से पधारे हुए श्रद्धालुओं का चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन राजेंद्र जैन नरेश जैन रतन लाल जैन महेंद्र गांधी राजेश पिंडरमियां दीपक पंचोली आदि द्वारा दुपट्टा उड़कर सम्मान किया गया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!