सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर निकली रैली


सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर निकली रैली

कामां। कस्बें के उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में सुभाषचंद्र बोस जयंती पर रैली निकाली गई। सुभाषचंद्र बोस जयंती की रैली को हरी झंडी व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल खंडेलवालएवं रमन आर्य ने दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से शुरू होकर गांधी पार्क,नगर पालिका,मुख्य बाजार,लाल दरवाजा,त्रिकुटिया बाजार,गल्र्स स्कूल,एवं बस स्टैंड होते हुए विद्यालय में संपन्न हुई। सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर रमन आर्य ने प्रकाश डाला। विद्यालय के व्यवस्थापक राकेश अग्रवाल ने विद्यालय में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी,ताराचंद सैनी,शशिकांत कुशवाहा,रामबाबू शर्मा,साधना कुमारी, सपना,सीमा शर्मा,वंदना भारती रीना सैनी,राधा सैनी,मोनिका आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कस्बें के सैनी आदर्श सैकण्डरी स्कूल में व्यवस्थापक शिवराम सैनी की अध्यक्षता में सुभाषचंद बोस की जयन्ती मनाई गई।


यह भी पढ़ें :  10 किलोमीटर के दायरे से बाहर नहीं जा सकेंगे श्रमण, साधना और सेवा का पर्व चातुर्मास आज से शुरू
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now