मां मसूरिया धाम मेला में उमड़ा आस्था का रेला


मां मसूरिया धाम मेला में उमड़ा आस्था का रेला

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर लालापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम अमिलिया में मां मसूरिया धाम मेले में आस्था का रेला उमड़ पड़ा है। मार्गशीर्ष के पावन महीने में चलने वाले इस मेले में जनपद से ही नहीं अपितु गैर प्रांतों और जनपदों से भक्तगण मां के दरबार में पहुंच कर हाजिरी लगाते हैं। भक्तगणों में ऐसी आस्था और विश्वास की मान्यता है कि मां के चौखट पर हाजिरी लगाने से सभी तरह की मन्नतें पूरी होती हैं। बता दें कि सुबह 4 बजे से मंदिर का पट खुल जाता है और देर रात 8 बजे तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। अन्य महीना में सोमवार और शुक्रवार दिन होने से मां के दरबार में भक्तों की हजारों में संख्या रहती है लेकिन मेले के दिन सोमवार और शुक्रवार को लाखों की संख्या में भक्तगण दूर दराज से पहुंचते हैं। मेले में मुकामी थाना के अलावा अन्य थानों की फोर्स भी मेले में चौक चौबंद चुस्त दुरुस्त मुस्तैदी में मौजूद दिखी। जिससे भक्तों को किसी प्रकार से कोई समस्या ना हो उपद्रवी कहीं से किसी को परेशान ना करें एवं लालपुर थाना अध्यक्ष के निगरानी में मेला शांतिपूर्ण तरीके से पूरे सैलाब में चलता दिख रहा है। विकासखंड शंकरगढ़ एडीओ पंचायत विजय राज सिंह व ग्राम प्रधान तथा समाजसेवियों के अथक प्रयास से महिला भक्तगणों के लिए कपड़े बदलने एवं इज्जत घर का टेंट लगाकर समुचित व्यवस्था की गई है जिससे मेले मेंआए हुए भक्तगणों को कहीं से कोई समस्या न उत्पन्न हो।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now