नेत्रदान जागरुकता के लिए निकाली रैली, भरतपुर में जल्द बनेगा कॉर्निया कलेक्शन सेंटर, आई ट्रांसप्लांट भी होंगे– मित्तल


भरतपुर|अगावली स्थित शिवालिक सिलिका माइंस प्रबंधन और आई बैंक ऑफ सोसायटी राजस्थान भरतपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान जागरूकता पखवाडा के तहत रैली निकाली गई। जिसमें शिवालिक सिलिका प्रबंधक, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने लोगों को नेत्रदान का महत्व बताते हुए आमजन को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया। शिवालिक सिलिका के अध्यक्ष योगेश मित्तल ने बताया कि हर साल लाखों लोग दृष्टिहीनता के कारण अपने जीवन में अंधकार का सामना करते हैं। नेत्रदान के जरिए हम अपनी मृत्यु के बाद भी किसी की दुनिया को रोशन कर सकते हैं। संस्था के कार्यकारी निदेशक नितिन सिंघल ने बताया कि नेत्रदान जागरुकता अभियान की दिशा में जल्द ही भरतपुर जिले में बैंक ऑफ़ समिति का कॉर्निया कलेक्शन सेंटर स्थापित करने में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। ने बताया कि इस दिशा में स्वास्थ्य मंदिर संस्था भरतपुर के संचालक डॉ. दिगंबर सिंह और डॉ. वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। जल्द ही भरतपुर में नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रैली के दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि नेत्रदान करने के लिए किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद 6 घंटे के भीतर नेत्र बैंक से संपर्क करना होता है। नेत्रदान की प्रक्रिया केवल 15-20 मिनट की होती है। नेत्रदान के द्वारा कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जाता है। जिससे दृष्टिहीन व्यक्ति की दृष्टि वापस लाई जा सकती है। इस अवसर पर सदर थाना एसएचओ बलराम यादव ,खान प्रबंधक बी एन चौधरी व जीएस हाडा संदीप गहलोत, जावेद हुसैन, संजय तिवारी, दीनदयाल सैनी, रामकिशोर मीणा आदि कई लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now