राम भक्त टोली पूजित पीले अक्षत ,प्रभु श्री राम मंदिर का चित्र एवं पत्रक वितरित कर दे रही न्यौता


राम भक्त टोली पूजित पीले अक्षत ,प्रभु श्री राम मंदिर का चित्र एवं पत्रक वितरित कर दे रही न्यौता

नदबई-अयोध्या मे आगामी पौष शुक्ल,द्वादशी, विक्रम संवत 2080 सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2024 के शुभदिन प्रभु श्रीराम के बाल रुप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह मे विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस शुभ अवसर पर आज नदबई मे श्री राम भक्तों द्वारा भगवान के जयघोषों के साथ उपाध्याय पाड़ा स्थित कुमरगड़ा हनुमान मंदिर से पूजित पीले अक्षत , प्रभु श्री राम मंदिर का चित्र एवं पत्रक वितरित किए गए I 22 जनवरी को इक्कीस-इक्कीस दीपक प्रज्वलित कर दीपावली बनाने का आग्रह किया I अपने घर एवं मंदिर मे देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा तथा श्रीराम जय राम जय जय राम इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जप करने की अपील की I साथ ही हनुमान चालीसा,सुन्दरकाण्ड एवं रामरक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ करने की अपील की I
इस सुअवसर पर अशोक उपाध्याय, रोहित उपाध्याय, जगदीश मेहंदीरत्ता ,विजय शर्मा ,रामेश्वर,भरत कमांडो, सुरेश सहगल,नरेश शर्मा,हितेश उपाध्याय,चीनू सैनी,विष्णु,सोहिल,हरिओम,प्रशांत,निशांत उपाध्याय,छोटू,मनीष,पुष्पेंद्र,सौरभ, नरेश ,कान्हा आदि सैकड़ों संख्या मे रामभक्त लोग मौजूद थे


यह भी पढ़ें :  नासिर जुनैद हत्यकांड में अनिल मुलथान गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now