रामभक्तो ने मनाया भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर उत्सव


बामनवास|आज भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सुखवास मे कान्हा रेस्टोरेंट पर भगवान श्री राम की तस्वीर पर माला पहनाकर व लड्डू बांटकर उत्सव मनाया गया।आपको बता दे कि
देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर द्वारा स्वयं की खातेदारी जमीन पर भगवान श्री राम का मंदिर बनवाया जा रहा है।इसके लिए देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर गांव गांव पहुंचकर रामभक्तो के बीच जा रहे हैं व सभी से इस पुण्य कार्य में साथ व सहयोग करने की अपिल कर रहे हैं।देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर राम मंदिर के लिए एक उपहार योजना भी खोल रहे हैं जिसमे रामभक्त टोकन कटवाकर किस्मत के आधार पर उपहार भी पा सकते हैं और अगर उपहार नही निकला तो बाकी राशि मंदिर निर्माण जैसे पुण्य कार्य में काम आयेगी जो जन्मो जन्म तक अपने आप में गर्व महसूस करवाती रहेगी।
प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने भगवान राम की मूर्ति पर माला पहनाकर व रामभक्तो को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई गई व सभी को शुभकामनाएं दी गयी।
इस मौके पर अल्लापुर सरपंच व्रजेश बैरवा, बलवीर गुर्जर कटार ,लखन गुर्जर,गोरधन गुर्जर धर्मपुरी,सोनू सैनी सुखवास,जीतू सैनी, घनश्याम गुर्जर, प्रेमसिंह गुर्जर सुखवास,मुकेश बाढ़पुर व अनेक रामभक्त मौजूद रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now