करमडास में राम कथा का आयोजन


करमडास में राम कथा का आयोजन

शाहपुरा-मूलचंद पेसवानी/ ईटमारिया ग्राम पंचायत के करमडास गांव में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ।
23 अक्टूबर सोमवार को कथा का समापन होगा । जिनमे कथावाचक साकेतवासी रामस्वरूप दास त्यागी गणेश आश्रम बल्दरखा के शिष्य रामेश्वर पीठाधीश्वर बालयोगी महंत बालकदास महाराज गणेश आश्रम बल्दरखा के मुखारविंद से सेकड़ो कथा प्रेमियों को कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।आयोजन समिति के समस्त भक्त मण्डल एवं ग्रामवासीयो के सहयोग से कथा में नाना प्रकार के झाँकीयो भोलेनाथ पार्वती ,रामजन्म, गुरु विश्वामित्र संग गुरुकुल प्रवेश,धनुष खंडन में झांकियो ने श्रोताओं का मन मोह लिया। आज की कथा में रामचन्द्र द्वारा धनुष खंडन करने पर पूरा पांडाल में बैठे श्रोताओ का ह्रदय गदगद हो गया रामजी के जयकारों से पूरे पांडाल में रामजी पर पुष्प वर्षा से दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा।तत्पश्चात भगवान परशुराम के द्वारा क्रोधित होकर परशुराम -लक्ष्मण संवाद हुआ और आखिर में सीता स्वयंवर हुआ। बालयोगी बालकदास ने कहा कि हर मानव को भगवान रामचंद्र की तरह परशुराम के क्रोधित होने पर धैर्य रखा उसी प्रकार अपने अपने जीवनकाल में विषम परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक विवेक से रखना चाइए।


यह भी पढ़ें :  बाबा हरीराम साहब की एकम तिथ के साथ चार दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now