हवन के साथ रामकथा सम्पन्न


सवाई माधोपुर 7 अप्रैल। श्रीराम कथा का 9 दिवसीय आयोजन 21 कुंडीय हवन के साथ पूर्ण हुआ।
समाजसेवी कान सिंह ने बताया कि इससे पूर्व वृन्दावन से पधारे आचार्य अवधेश कृष्ण महाराज ने अपनी कथा में कहा श्रीराम ने निशाचरों का नाश करने का संकल्प लिया सुग्रीव ने सब वानर भालुओं का जानकी का पता लगाने सभी दिशाओं में भेजा जाम्बवत अंगद हनुमान दक्षिण दिशा को भेजे गये। तब हनुमान को जाम्बवंत ने उनके बल का स्मरण कराया पवन तय बल पवन समाना का चुप साध रहे। बलवाना हनुमान चारसो योजन समुद्र लांघ कर लंका पहुंचे। वहाँ रावण के बेटे अक्षय कुमार को मारा विभीषण व जानकी से भेंट की। मेघनाथ ने ब्रहमशिर अस्त्र का प्रयोग कर हनुमान को बांध कर ले गया वहाँ पूंछ पर लगी आग से लंका जलादी। हनुमान वापस आए। श्रीराम ने लंका तक सेतु का निर्माण किया। सभी राक्षसों का वध करके विभिषण को लंका का राज्य देकर अयोध्या लौटे। वहाँ उनका राज तिलक हुआ तथा कथा को विराम दिया। इसके पश्चात सबने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now