राम मन्दिर निर्माण समिति की बैठक रामजी मंदिर में आयोजित


कुशलगढ़| राम मन्दिर निर्माण समिति की बैठक रामजी मंदिर में आयोजित की गई। उसमें में सर्व सहमति से प्रतिष्ठा तिथि को जून माह के बाद करने का निर्णय हुआ।आगामी समय में पण्डित जी से समय लेकर तिथि निर्धारित करेगे जिसकी सूचना समुह के माध्यम से दी जाएगी । आज की बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति संरक्षक कैलाश राव राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल विधायक रमिला खड़िया एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा करणसिंह राठौड़ भीमाभाई डामोर जितेंद्र अहारी हसमुखलाल सेठ रजनीकांत खाब्या रेखा जोशी लीला पडियार जिनेंद्र सेठिया सुधीर स्वर्णकार प्रतीक मेहता हेमेंद्र पंड्या विकाश शर्मा,धर्मेंद्र प्रजापत अजय जोशी भरत कुमावत विजयपाल सिंह जाधव अशोक जोशी तिलोत्तमा पंड्या मनीष नीमा,कमलेश टेलर नरेश त्रिवेदी पंकज दोशी रितेश गादिया,राकेश बैरागी दिलीप टेलर राघवेश चरपोटा कंचन त्रिवेदी
ललित गोलेछा अरुण जोशी हेमलता पंड्या ज्योत्सना पंड्या दिगपाल सिंह राठौड़ सभी ने अपनी सहभागिता की।


यह भी पढ़ें :  अब दुकानों पर आमलेट ओर उबले हुए अंडे भी नहीं बिकेंगे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now