सवाई माधोपुर 6 अप्रैल। सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा सवाई माधोपुर के तत्वाधान में रामनवमी महोत्सव शहर के हरसहाय का कटला स्थित कुमावत समाज के मदन मोहनजी के मंदिर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
जिला अध्यक्ष विष्णु कुमावत दोराया ने बताया कि इस अवसर पर मंत्रों उच्चार के साथ मंदिर में राम दरबार की पूजा अर्चना कर आरती उतार कर प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिनेश उदय वाल, बेनी प्रसाद सिरोंता, धर्म वीर कुमावत, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश कुमावत, शंकर दोरा या, जीतू कुमावत सहित बड़ी संख्या में कुमावत समाज के लोगों ने राम नवमी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।