हर्षोल्लास के साथ मनाई रामनवमी


सवाई माधोपुर 6 अप्रैल। सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा सवाई माधोपुर के तत्वाधान में रामनवमी महोत्सव शहर के हरसहाय का कटला स्थित कुमावत समाज के मदन मोहनजी के मंदिर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
जिला अध्यक्ष विष्णु कुमावत दोराया ने बताया कि इस अवसर पर मंत्रों उच्चार के साथ मंदिर में राम दरबार की पूजा अर्चना कर आरती उतार कर प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिनेश उदय वाल, बेनी प्रसाद सिरोंता, धर्म वीर कुमावत, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश कुमावत, शंकर दोरा या, जीतू कुमावत सहित बड़ी संख्या में कुमावत समाज के लोगों ने राम नवमी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।


यह भी पढ़ें :  जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र व राजकीय विद्यालय का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now