हनुमान जी ने अशोक वाटिका को उजाड़ते हुए लंका में लगाई आग
डीग 10 अक्टूबर| शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के नीचे पंडित नारायण लाल आचार्य अखाड़े में आयोजित हो रही 14 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के अन्तर्गत राम सुग्रीव मित्रता एवं लंका दहन लीला का मंचन किया गया।
इस दौरान भरतपुर सासंद संजना जाटव ने रामलीला महोत्सव में पहुंचकर भगवान राम ,लक्ष्मण की आरती उतारी।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रमोहन वशिष्ठ लाला के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का भगवान राम का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया।
कमेटी के महामंत्री मोहित पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि कि रामलीला महोत्सव में हनुमान जी महाराज ब्राम्हण का वेश धारण कर भगवान राम और लक्ष्मण के पास जाते है।और उनसे पूछते हैं कि आप कौन हो कहा से आये हो ,और किस कारण से आप इस वन में भ्रमण कर रहे हो।जहां भगवान राम बताते हैं कि हम अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र हैं।मेरा नाम राम है।तथा मेरे छोटे भाई का नाम लक्ष्मण है।और हमारे साथ हमारी एक नारी भी थी जिसका किसी राक्षस ने हरण कर लिया है।हम इधर उधर उसी की खोज करते हुए घूम रहे हैं।इस दौरान हनुमान अपने प्रभु को पहचान लेते हैं।और वानरों के राजा सुग्रीव से मित्रता कराते हैं।और सुग्रीव जी सभी दिशाओं में करोड़ों वानरों की सीता जी की खोज में भेजते हैं। इधर हनुमान जी लंका में जाकर सीता जी की खोज करते।जहां उनकी मुलाकात भक्त विभीषण से होती है।हनुमान जी अशोक वाटिका में पहुंचकर माता सीता को धीरज रखते की बात कहते हैं।और कहते हैं कि भगवान राम राक्षसों को मारकर आपको यहां से ले जायेंगे।
इधर अशोक वाटिका को उजाड़े पर रावण का बेटा अक्षय हनुमान जी से युद्ध करता है,जिसकी युद्ध में मृत्यु हो जाती है।उसके बाद हनुमान जी को इन्द्रजीत रावण के दरबार में ले जाते हैं।जहां रावण और हनुमान जी का संवाद होता है। हनुमान जी कहते हैं कि रावण तू माता सीता को भगवान राम को लौटा दे और उनकी शरण में आ जा।इधर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी जाती है।जहां हनुमान जी पूरी लंका को जला देते हैं।
इस मौके पर राम की भूमिका यथार्थ पाराशर,लक्ष्मण की निकुंज पाराशर, हनुमान की गणेश दत्त शास्त्री,सीता की कुश वशिष्ठ,रावण की देवेश दीक्षित, सुग्रीव की लक्ष्मीकांत ने निभाई।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संयोजक पंकज पाराशर,ओमा पंडित,बबली इकलेरा, मनोज बीड़ी वाले,पंकज सौखिया,राहुल पाराशर,कौस्तुभ उपाध्याय,सोनू शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लक्ष्मण शक्ति एवं मेघनाथ वध लीला आज – कमेटी के रवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की रामलीला में लक्ष्मण शक्ति एवं मेघनाथ तथा कुंभकरण वध लीला का मंचन होगा।