Advertisement

रामविलास को पीएचडी की उपाधि

रामविलास को पीएचडी की उपाधि

लालसोट 26 दिसम्बर। क्षेत्र के रामविलास दाधीच को भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध कार्य भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर की प्रोफ़ेसर डॉ. रेखा इसरानी के निर्देशन में पूरा किया।
उनका शोध विषय औद्योगिक क्षेत्र (बोरुंदा) के निकट कृषि मृदा में भारी तत्वों की उपस्थिति रहा है। रामविलास पुन्दलू निवासी पं रामजीवन शर्मा के पुत्र है एवं वर्तमान में एलन करियर इन्सटीट्यूट जयपुर में रसायन विज्ञान के प्रोफ़ेसर है। इन्होंने अपनी शोध कार्य कुलदेवी मां दधिमति, श्रीरानाबाई महाराज, अपने माता पिता श्रीरामजीवन चीपडा-श्रीमति रामेश्वरी देवी को समर्पित की है।
इनके पीएचडी उपाधि प्राप्त करने पर क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने खुशी व्यक्त की है। रामविलास की उपाधि क्षेत्र के और विद्यार्थियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं।


error: Content is protected !!