रामचरण गुर्जर पहलवान गुर्जर समाज के मित्रपुरा तहसील अध्यक्ष बने


मित्रपुरा|पत्रिका रविवार को देवनारायण मंदिर घाटा नैनवाड़ी में गुर्जर समाज कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर समाज की मीटिंग हुई जिसमें समाज के कही पंच पटेलो ने भाग लिया समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लगाने को लेकर उपस्थित कहीं वक्ताओं ने अपने विचार रखें वही समाज में नुक्ता प्रथा पर अंकुश लगाने ,शादी, जामना,जन्मदिन, भात इत्यादि कार्यक्रमों में डीजे बंद सहित सीमित खर्चे को निर्धारित किया,वही अन्य कही फिजूल खर्चे पर पाबंदियां लगाई ,शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया रामचरण पहलवान ने बताया कि मित्रपुरा तहसील के अध्यक्ष रामचरण पहलवान कुटका को बनाया,महामंत्री रामकरण हरियाणा उदगांव, उपाध्यक्ष रामसहाय छावडी गोतोड़ को कोषाध्यक्ष रामनिवास धौराला, एवं संरक्षक पुर्व सरपंच रामचरण गुर्जर कुशलपुरा को बनाया गया।


यह भी पढ़ें :  विप्र सेना ठीकरिया इकाई ने पौधारोपण किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now