नरैना दादू पीठाधीश्वर के निधन पर रामदयाल महाराज ने दी श्रृद्वांजलि


नरैना दादू पीठाधीश्वर के निधन पर रामदयाल महाराज ने दी श्रृद्वांजलि

शाहपुरा|रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री रामदयालजी महाराज ने दादू पीठ संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ नरैना दादू पीठाधीश्वर महंत गोपाल दास महाराज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनका शनिवार को निधन हो गया। जयपुर में महंत गोपाल दास महाराज ने अंतिम सांस ली। दादू पीठ के सबसे बड़े मठ के पीठाधीश्वर के निधन की सूचना पर आचार्यश्री रामदयालजी महाराज ने उनको श्रृद्वाजंलि देते हुए कहा है कि उनके निधन से राजस्थान की धरती पर रिक्तता आ गयी है। दादू पीठ के संत व भक्तों के संबल के उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी प्रेरणादायी रहेगें।


यह भी पढ़ें :  कसाने का नंगला में सरपंच व वार्ड पंच का उपचुनाव आज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now