डीग 18 अप्रैल| डीग शहर के सौघर मौहल्ला निवासी रमेश अरोड़ा को ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी समाज द्वारा डीग जिलें का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस दौरान समाज के लोगों द्वारा रमेश अरोड़ा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है।