कुशलगढ विधानसभा में रमिला खड़िया का भारी रहा हाथ

Support us By Sharing

कुशलगढ विधानसभा में रमिला खड़िया का भारी रहा हाथ

कुशलगढ़, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया ने 9804 वोट से जीत हासिल की है। बागीदौरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालवीया,बांसवाड़ा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अर्जुनसिंह बामनिया, घाटोल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नानालाल निनामा और गढ़ी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैलाश मीणा ने जीत हासिल की हे। बांसवाड़ा जिले में कमल पर भारी हाथ जिले की पांच विधानसभा में से चार पर कांग्रेस ने जीत हासिल किया है। मतगणना जिला मुख्यालय पर बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरु कॉलेज में हुई। कांग्रेस की रमिला खड़िया को 97480 वोट मिले,भारतीय जनता पार्टी के भीमभाई डामोर को 87676 वोट मिले जबकि वो दूसरे नंबर पर और भारतीय आदिवासी पार्टी के राजेंद्र को 33758 को वोट मिले तीसरे नंबर पर रहे। यहां 24 चरणों में काउंटिंग हुई। जिसके लिए 14 टेबल लगाई गई थी। इस सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में थे। इनके अलावा नोटा का भी विकल्प मतदाताओं को दिया गया था। गौरतलब है कि प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान हुआ था।


Support us By Sharing