कुशलगढ़ शिक्षा के साथ खेलों में भी नये आयाम स्थापित करेगा :- रमिला खड़िया


कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ रमिला खडिया विधायक कुशलगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो. लक्ष्मणलाल परमार विश्वविद्यालय उपकुलसचिव की अध्यक्षता में हुआ। विधायक रमिला खडिया ने कहा कि कुशलगढ़ क्षेत्र न केवल शिक्षा की दृष्टि से अपितु खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। पहले कुशलगढ़ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में केवल एक महाविद्यालय था।अब इस क्षेत्र में तीन महाविद्यालय है। जहां अध्ययनरत विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रत्येक खेल में प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलते हुए सद्भावना व शिष्टाचार का परिचय दे।विधायक रमिला खड़िया ने उद्घाटन सत्र की घोषणा के साथ विद्यार्थियों को खेल की शपथ दिलवाई। अध्यक्षता करते हुए प्रो लक्ष्मणलाल परमार ने कहा कि कुशलगढ़ महाविद्यालय को प्रथम बार विश्वविद्यालय के अन्तर्महाविद्यालय खेलों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। खेल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास करते हुए धैर्य सहनशीलता आत्मविश्वास सद्भाव व शिष्टाचार सीखाता है। प्रो. बनयसिंह ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा खिलाड़ी नित्य अभ्यास करता हुआ श्रेष्ठ प्रदर्शन की ओर बढ़ता है। प्रतियोगिता के संयोजक प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत की शुभकामना प्रेषित की । प्रतियोगिता में बाँसवाड़ा संभाग की 16 टीमों ने भाग लिया।कार्यक्रम में प्रतिध्वनि संस्थान कुशलगढ़ निदेशिका डाॅ निधि जैन डाॅ माखनसिंह मीना‌ डाॅ योगेश वर्मा डाॅ प्रविन्द्र कुमार डाॅ शाहिना परवीन डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर डाॅ जोहन सिंह देवदा डाॅ बलवीर डाॅ धनराज मीना उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन कन्हैयालाल खांट ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now