अक्टूबर में आयोजित होने वाली परम पूज्य जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के मुखारविंद से रामकथा पत्रिका का विमोचन


बांसवाड़ा|आज बड़ा रामद्वारा में आगामी अक्टूबर में आयोजित होने वाली परम पूज्य जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के मुखारविंद से रामकथा आयोजित होने जा रही है जिनके पत्रिका का विमोचन किया गया एक पूर्व बैठक रखी गई जिसमें बडा राम द्वारा के संत श्री रामप्रकाश जी महाराज जी और राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री विकास राज के निर्देश अनुसार कार्य का विभाजन किया गया और रूपरेखा तैयार की गयी आगामी भव्य बैठक 27 अप्रैल रविवार दोपहर 3 बजे पाटीदार छात्रावास दाहोद रोड़ पर तय किया गया जिसमें सहकार भारती के प्रदेश सह प्रमुख जयंत द्विवेदी विद्या भारती के जिला अध्यक्ष रमेश बृजवासी धनसिंह रावत नागेन्द्र दोसी धनंजय पाठक राघव समिति के संयोजक अखिल भट्ट योगिता भट्ट कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार दक हंसमुख सोनी कमल सोनी कमलेश तंबोलिया भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक साक्षी दक मातृ जिला संयोजक जयश्री सोनी कुसुम जोशी अनिता सोनी भुदेव भट्ट संजय कलाल एडवोकेट मनोज सिंह चौहान मांगीलाल जी वाल्मीकि शिक्षक संघ से दिलीप पाठक विमल चौबीसा युगल उपाध्याय चंकी शाह गौरव राव जितेन्द्र वैष्णव पवन भावसार आदि उपस्थित रहे यह सुचना राघव सेवा समिति के मिडिया प्रमुख सतिश आचार्य एवं शीतल भंडारी ने दी


यह भी पढ़ें :  राज्य स्तरीय महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए जयशंकर टाईगर क्लब के खिलाड़ियों का चयन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now