बड़ के बालाजी पर रामकथा जारी


सवाई माधोपुर 10 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड के निकट हनुमान में नगर स्थित बड़ के बालाजी मंदिर परिसर में हनुमान जयंती एवं पाटोत्सव के उपलक्ष में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।
राम कथा अंतर्गत ज्योर्तिमठ हिमालय उत्तराखंड से पधारे कथा व्यास दंडी स्वामी अच्युतानंद सरस्वती महाराज के मुखारविंद से कथा के छठे दिन राम वनवास, श्रीराम सीता का संवाद, लक्ष्मण का त्याग, भाई-भाई का प्रेम, पिता पुत्र का आदर्श, माता का स्नेह आदि की कथा सुनाई। क्षेत्र के महिला पुरूष बड़ी संख्या में कथा श्रवण का आनन्द लेकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें :  दलपत सिंह मईडा को छात्र संघ के विधानसभा प्रभारी नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now