सिनेमा के पटल पर नाम रोशन करने वाले जांगिड का सम्मान गर्व की बात – रामलाल जाट
भीलवाड़ा का नाम राजस्थान सहित देश और दुनिया में शूटिंग-शर्टिंग , खेल, कला, खनिज , आर्ट हो या चिकित्सा हर क्षेत्र में अव्वल कार्य करने वालों का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान होता आया है और होना भी चाहिए । उक्त बात कल राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहीं । इसी कडी में जिले के गुलाबापुरा निवासी साधारण परिवार में जन्में और आज हिंदी फिल्मों के साथ ही अब राजस्थानी फिल्मों के सिरमौर बने और हर फिल्म फैस्टीवल में अलग अलग फिल्मों में अभिनय करने पर फिल्म माँ के लिए मुख्य नायक व फिल्म ताण्डव के लिए मुख्य खलनायक व अभी हाल ही में बाबूल थारी लाड़ली के लिए मिले बैस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त दर्जनों फिल्मों में किरदार निभाने वालें प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड ने राजस्थान सरकार से राज्य स्तर पर सम्मान पाकर भीलवाड़ा जिले का गौरव बढाया है । प्राप्त जानकारी अनुसार अपने चालीस साल का फिल्मी सफर तय करने पर अभिनेता राज जांगिड को राज्य स्तरीय सम्मान मिलने के बाद अपने क्षेत्र के जननेता किसान केसरी राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को धन्यवाद देने व आशीर्वाद लेने पहुंचे । इस अवसर पर जाट ने खूशी जाहिर करते हुए कहां कि पिछले चार दशको से कई दर्जनों हिंदी व राजस्थानी फिल्मों में अभिनय कर चुके अपने ग्रृह जिले भीलवाडा के अभिनेता राजू के बरसों तक संघर्ष करने के बाद आज फिल्म एक्टर के साथ स्टार का ख़िताब लगना अपने आप में बहुत बडी बात है । पिछलें चार दशकों से कड़ी मेहनत करने वालें राजू को आज राज्य स्तरीय सम्मान मिला है बहुत खुशी की बात है । जाट ने राज जांगिड़ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि और अधिक सामाजिक व संदेशप्रद फिल्मों में निर्माण एवं उनमें अभिनय करते रहें ताकि राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान मिल सकें । राज जांगिड ने राज्य स्तर पर मिले सम्मान के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रामलाल जाट का आभार जताया । राजस्थानी फिल्मों को अपना जीवन समर्पित कर रहे राज जांगिड़ ने विश्वास दिलाया कि वे निरंतर इस कार्य को पूरी तन्मयता से आगे बढ़ाते रहेंगे। इस अवसर पर बंजर एवं चारागाह भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन संदीप चोधरी व जयपुर शहर कांग्रेस के पूर्व महासचिव राधाकृष्ण जांगिड उपस्थित थे ।
Moolchand Peshwani