अवध में जन्मे रामलला बजी बधाइयां


अवध में जन्मे रामलला बजी बधाइयां

सवाई माधोपुर 10 अक्टूबर। शहर के नगर रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला के दूसरे दिन भगवान राम के जन्म की लीला का मंचन किया गया।
समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दिलीप शर्मा ने बताया के पृथ्वी की करुण पुकार पर भगवान विष्णु, ब्रह्मा एवं महेश ने पृथ्वी के शीघ्र ही कष्ट हरने का आश्वासन दिया। दशरथ द्वारा पुत्र यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मिले प्रसाद को तीनों रानियां ने ग्रहण किया। जैसे ही राम, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के जन्म का समाचार दशरथ को मिला तो पूरा अवध खुशी से झूम उठा। बधाइयां गाई गई। इसके बाद विश्वामित्र द्वारा राम और लक्ष्मण को मांगने एवं ताड़का, सुबाहु एवं मारीच के वध की लीला का मंचन किया गया।जब राम द्वारा ताड़का का वध, सुबाहु एवं मारीच का वध किया गया तो मैदान में जय राम के नारे गूंजने लगे। इससे पूर्व स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष पदम सिंह आमेरा एवं उनकी धर्मपत्नी शकुंतला कंवर ने भगवान गणेश एवं नारायण और लक्ष्मीजी की आरती करके लीला का मंचन प्रारंभ करवाया।
समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कल बुधवार को अहिल्या उद्धार की लीला का मंचन किया जाएगा जिसमें पुष्प वाटिका में माली मालन का सुंदर नृत्य एवं जनकपुरी का वर्णन विशेष आकर्षण होगा। साथ ही गंगा के पंडों की हास्य जुगलबंदी विशेष आकर्षण रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now