श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन


सवाई माधोपुर 14 अक्टूबर। शहर के नगर रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वाधान में विगत 17 दिनों से चल रही रामलीला राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हो गई।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि राम के राज्याभिषेक के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर रामद्वारा के पूज्य पाद संत द्वारा राम का राज्याभिषेक किया गया। पूज्य पाद संत द्वारा राम नाम के जप की विविध युक्तियां बताई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्रालयक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा एवं समाजसेवी मीना शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विगत 17 दिनों से मंचन में भागीदारी निभा रहे सभी कलाकारों एवं सहयोगियों तथा समिति के सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे नगर रामलीला मंडल समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने सभी सहयोगियों एवं मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया। समिति के पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर रामलीला मंचन के प्रचार प्रसार में सहयोग देने वाले सभी पत्रकारों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने रामलीला मंचन में सहयोग करने वाले सभी कलाकारों एवं समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंसारी, मंत्री ओमप्रकाश सेन उपाध्यक्ष सीताराम सैनी, राम के पत्र विष्णु शर्मा, लखन भारती साहू, मधुसूदन शर्मा, रामेश्वर जंगम, कमल कुमार आनंद, प्रहलाद भगत सहित सभी लोगों ने मंचन तन मन धन से सहयोग किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now