बौंली, बामनवास। नगर पालिका मुख्यालय बौंली के शिव बगीची प्रांगण में श्री राम कला मंडल द्वारा नवरात्रा स्थापना के साथ ही ध्वज पूजन व गणेश वंदना के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नगर पालिका चैयरमेन कमलेश देवी जोशी ने रामलीला रंगमंच पर ध्वज पूजन कराकर रामलीला का शुभारंभ कराया रामलीला मंचन के दौरान मंच पर योगेंद्र कुमार शर्मा ने भगवान की आरती की। प्रथम दिवस नारद मोह एवं रावण, कुंभकरण व विभीषण की तपस्या कर ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त करने एवं मेघनाथ द्वारा इंद्र आदि देवताओं को बंदी बनाकर लाने का दृश्य दिखाया गया। रामलीला शुभारंभ से पूर्व सभी सदस्यों ने रामकला मंडल के संस्थापक पंडित हरि नारायण जी, दीनदयाल जी व रामनिवास जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विदित रहे पूर्व में रामलीला का कार्यक्रम सबसे ज्यादा वर्षों तक आजाद चौक मुख्यालय पर होता था इसके बाद कुछ वर्ष तक यह शिव बगीची में होने लगा लेकिन विगत करीब 17 वर्षों से यह धार्मिक आयोजन बंद पड़ा था जिसे राम कला मंडल के प्रथम पूजित कलाकार पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी, गोपाल लाल शर्मा व सेवानिवृत सूबेदार मोहन सिंह राव ने दिनेश पुरी की अध्यक्षता में अथक प्रयास से प्रारंभ कराया।