गंगापुर सिटी 3 अक्टूबर से नगर परिषद द्वारा पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में रामलीला आयोजित होने जा रही है । आज सभापति ने जगह का निरीक्षण किया। सभापति ने साफ सफाई एवं लाइट लगाने के निर्देष दिए। सभापति ने बताया कि 3 अक्टूबर से रामलीला आयोजित की जा रही है मे सभी शहरवासियो को रामलीला में शामिल होने के लिए आमन्त्रित करता हूं। भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारना चाहिए। प्रभु श्री राम ने हमेशा व्यक्ति को मर्यादा में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करना सिखाया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।