रामफूल छावड़ी रजवाना बने अध्यक्ष


रामफूल छावड़ी रजवाना बने अध्यक्ष

वीर गुर्जर धर्मशाला विकास एवम् समाज सेवा संस्थान देव तपो भूमि चौथ का बरवाड़ा के अध्यक्ष पद पर चुनाव निर्वाचन अधिकारी गंभीरमल गुर्जर सरपंच बागडोली के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी गंभीरमल गुर्जर ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा रजिस्टर्ड वीर गुर्जर धर्मशाला विकास एवम् समाज सेवा संस्थान देव तपो भूमि चौथ का बरवाड़ा के चुनाव में रामफूल छावड़ी रजवाना को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया तथा पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाकर विजेता प्रमाण पत्र दिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामफूल गुर्जर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नीमलाल बांसरोठा जाझेडा को उपाध्यक्ष, बाबूलाल कुकसवाल नयागांव को कोषाध्यक्ष, हरिराम तंवर नयागांव रेवतपुरा को मंत्री नियुक्त किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने समाज के पंच पटेलों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के विकास के साथ साथ सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक क्षेत्र में समाज के सहयोग से सर्वांगीण विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। संस्थान के निवर्तमान अध्यक्ष रामकिशन पीटीआई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को संस्थान का चार्ज सौंपकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को संस्थान के विकास के लिए कार्य करने का प्रेरित किया।


यह भी पढ़ें :  विधायक प्रो कबड्डी नाइट प्रीमियर लीग के फाईनल मैच में हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now