हत्या सहित विभिन्न मामलों में फरार ईनामी बदमाश रामसिंह मीना गिरफ्तार

Support us By Sharing

हत्या सहित विभिन्न मामलों में फरार ईनामी बदमाश रामसिंह मीना गिरफ्तार

सवाई माधोपुर 18 दिसम्बर। (राजेश शर्मा)। जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाला ने बताया कि ग्राम बरनाला मे लड़की की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तथा थाना मानटाउन, बाटोदा, सपोटरा करौली एवं लालसोट मे फायरिंग कर हत्या के प्रयास की चार घटनाओं में फरार रामसिंह मीना पुत्र मगनलाल निवासी मोरपा थाना बाटोदा सवाई मोधापुर को जयपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होने बताया कि बाटोदा निवासी नाथुलाल ने 29 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि भतीजी पूजा पुत्री प्यारेलाल घर पर थी उस समय भानू प्रताप, कृष्णा मीणा निवासी सुख चैनपुरा थाना लालसोट, अंकित निवासी चैनपुरा, थाना मलारना डूॅगर, कुलदीन मीणा निवासी बगड़ी मोटर साईकिल पर आये ओर भानू प्रताप ने घर मे घूस कर पूजा के साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा विरोध करने पर भानू प्रताप ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना पर प्रकरण संख्या 110/2023 धारा 452, 302, 506, 34 ता0हि व 03/25 आम्र्स एक्ट मे थाना बाटोदा मे दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रकरण में भानूप्रताप, कृष्ण अवतार को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। भानूप्रताप ने 27000 हजार रूपये मे पिस्टल रामसिंह मीणा निवासी काजी कुण्डली से घटना के दिन ही खरीदी थी एवं वारदात करने से पूर्व में भानूप्रताप से पिस्टल को चला कर चैक किया था। वारदात के बाद से ही रामसिंह मीणा फरार चल रहा था।
इसी प्रकार रामकिषोर निवासी गिरधारपुर थाना चैथ का बरवाड़ा ने 17 नवम्बर 2021 को अपनी बलेनो गाड़ी से ग्राम गिरधारपुर से सवाई माधोपुर आ रहा था, रिको एरिया से खेरदा रोड़ अम्बेडकर काॅलोनी पहुॅचा था, पीछे से एक कार मे राजेन्द्र मीणा, हरिमोहन निवासी चेनपुरा, दिल्लु उर्फ दिलखुष मीणा निवासी करेल एवं राम मीणा निवासी काजी कुण्डली थान बाटोदा ने जान से मारने की नियत से गाड़ी पर फायरिग की थी। इस संबध मे थाना मानटाउन पर प्रकरण संख्या 368/2021 धारा 307, 427, 34 ता0हि0 मे दर्ज किया गया था। इस घटना मे लिप्त राजेन्द्र, हरिमोहन एवं दिल्लु उफ दिलखुष को पूर्व मे गिरफ्तार मे किया जा चुका है।, अपराधी राम मीणा पुत्र मगनलाल निवासी काजी कुण्डली थाना बाटोदा बाद वारदात फरार चल रहा था।
इसी प्रकार 12 मई 2022 को थाना बाटोदा अन्तर्गत रमजानीपुरा से राहुल पुत्र कमलेष निवासी रामगढ मुरारा अपनी स्वीफ्ट कार से अपने दो साथियों के साथ शादी में वापिस आ रहा था। उस समय डाबर रोड़ पर अनील उर्फ बिल्लु बादषाह एवं कुबेर मीना एवं अन्य साथियों ने गाड़ी रोक ली ओर जान से मारने की नियत से गाड़ी के उपर फायरिंग की। जिससे राहुल को चोट लगी थी। इस मामले मे राम मीणा का न्यायलय से वारंट जारी था।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत जीरोता थाना सपोटरा जिला करौली मे 18 मार्च 2022 को धुलंडी के दिन होली खेल रहे बंटी को जान मारने की नियत से बदमाष बिल्लु बादषाह, कुबेर, दिलखुष, कुलदीप, लकी मोरपा आदि ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें बंटी तो बाल-बाल बच गया था परन्तु लेखराज पुत्र लख्मीराम के गोली लग गई थी। इस घटना मे राम मीणा का न्यायलय से वारंट जारी था।
एक अन्य मामले में जनवरी 2022 में लालसोट थाना ईलाके में इन्द्रराज मीणा चमनपुरा को मुख्य बाजार से अपहरण कर पैसो के विवाद को लेकर मारपीट की थी। प्रकरण मे थाना लालसोट से भगौडा घोषित था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर द्वारा 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। फरार बदमाष राम मीणा की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांषु शर्मा के निर्देषानुसार विषेष टीम का गठन किया गया था। दीपक खण्डेलवाल वृताधिकारी सवाई माधोपुर शहर के निकटतम सुपरविजन में फरार ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित विषेष द्वारा दौसा, लालसोट, बस्सी, कोटा, अजमेर, हरिद्वार, दिल्ली एवं जयपुर में कई स्थानों पर दबीषे दी गई थी। मुखबिर से सूचना मिली की राम मीणा जयपुर मे अपने दोस्त से मिलने आया है। इस सूचना पर स्पेषल टीम को जयपुर भेजा गया, पुलिस की विषेष टीम ने सार्थक प्रयास कर कार्य योजना बनाकर सांगानेर जयपुर से ईनामी अपराधी को दबोचने मे सफलता प्राप्त की। पुलिस की टीम ने राम मीणा को अन्य साथी बदमाष अनील उर्फ बिल्लु बादषाह को जयपुर से पकड़ा। अनील उर्फ बिल्लु बादषाह पुत्र रामजीलाल निवासी भावड थाना बाटोदा सवाई माधोपुर के विरूद्व आधा दर्जन प्रकरण विभिन्न थानो मे दर्ज है। संबंधित थानों को अवगत करवाया गया है।
अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में लखन खटाना पुलिस निरीक्षक, थानाािधकारी मलारनाडूॅगर, महेन्द्र शर्मा थानाधिकारी थाना मानटाउन, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक, सायबर सेल, लक्ष्मण सिंह हैड कानि, सायबर थाना, विजय सिंह कानि, बुद्विप्रकाष कानि थाना मानटाउन, केदार कानि थाना मलारनाडूंगर, राजकुमार कानिस्टेबल सायबर सेल शामिल रहे।


Support us By Sharing