एसडीएम बारा व तहसीलदार के आश्वासन पर रेंजर बंधन मुक्त


भू माफियाओं की चंगुल से टंडन बन की भूमि को मुक्त कराने के लिए भाकियू (भानु) ने रेंजर को बनाया बंधक

एसडीएम बारा व तहसीलदार के आश्वासन पर रेंजर बंधन मुक्त

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत टंडन बन की सैकड़ों बीघा जमीन भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है। भू माफियाओं के चंगुल से जमीन को मुक्त कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भानू) के लोगों द्वारा लगातार काफी दिनों से आंदोलन किया जा रहा है मगर संबंधित विभाग के जिम्मेदारों द्वारा आज तक कोई हल नहीं निकाला जा सका है जिसके बाबत में हाल ही के दिनों में तहसील मुख्यालय बारा में संगठन द्वारा लगातार दो सप्ताह तक धरना प्रदर्शन जारी रहा मगर नतीजा ढाक के दो पात सरीखे सीफड़ रहा। संबंधित विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर टंडन बन की पैमाइश तो हुई लेकिन महज खानापूर्ति साबित हुई। लेकिन तब से लगातार भारतीय किसान यूनियन ( भानु) ने हार नहीं मानी और टंडन वन में ही संगठन के लोग वहीं धरने पर बैठ गए जिसके परिपेक्ष में वन विभाग के रेंजर को संगठन ने मंगलवार को बंधक बना लिया जैसे ही खबर आला अधिकारियों तक पहुंची विभाग के हाथ पांव फूल गए। यह घटनाक्रम लगभग 4 घंटे तक चला संगठन द्वारा बंधक बनाए गए रेंजर को बंधन मुक्त कराने के लिए मौके पर परगना अधिकारी बारा व तहसीलदार पहुंचकर संगठन को आश्वासन दिलाया गया कि अगले सुबह जमीन की पैमाइश के लिए पूरी राजस्व टीम पहुंचेगी तब जाकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के लोग माने और रेंजर को बंधन मुक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now