रंगलाल सैनी बने माली समाज के अध्यक्ष
बौंली। निवाई रोड स्थित सैनी छात्रावास बौंली में माली समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि माली महासभा के सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष छोटेलाल सैनी रहे। बैठक में सभी समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से रंगलाल सैनी को बौंली तहसील का अध्यक्ष बनाया। यह पद काफी समय से रिक्त चल रहा था। यह जानकारी अशोक मंडावरा ने दी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।