राउप्रावि निमोदा गांव में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन
सपोटरा |उपखंड के ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव नीमोदा में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता हुई, शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मतदान सुची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन के लिए भी रैली निकाली गई बीएलओ महेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में शत् प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं शत् प्रतिशत मतदान के लिए मतदान जागरूकता रैली, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रक्तदाता कल्लू प्रजापति ने कहा कि 18 वर्ष पुर्ण करने वाले सभी नागरिक मतदान का प्रयोग करें और लोगों को भी जागरूक करें कृष्णपाल ने कहा कि 27 अक्टूबर तक सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं और अपने मतदान का कर्तव्य पुरा करें सभी बच्चों ने हाथो में तख्तियां मतदान जागरूकता के नारे लिखे हुए थे और नारे लगाते हुए रैली निकाली। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी प्रजापत, द्वितीय स्थान पर कोमल बैरवा एवं तृतीय स्थान पर टीना मीना मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में परी द्वितीय स्थान पर पुर्ति तृतीय स्थान पर ज्योति रही। अध्यापक सतीशकुमार,बत्तीलाल,कृष्णपाल, तेजराम, बीएलओ महेश गहलोत, कल्लू प्रजापत एवं सभी बालक बालिकाओं ने मेहंदी,रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।