नव संवत्सर पर बनाई रंगोलियां

Support us By Sharing

चौथ का बरवाड़ा 9 अप्रैल। नव संवत्सर युगाब्द 5126, विक्रम संवत 2081 के शुभारंभ के अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहिन द्वारा नगर के प्रमुख चैराहों पर 6 टोलिया बनाकर रंगोली, साज-सज्जा, आरती, रामधुन बजाकर, बस्ती के गणमान्य लोगो को शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्षोल्लास के साथ हिन्दू नव संवत्सर बनाया गया।
प्रातः वंदना मे कार्यालय प्रमुख शैलेंद्र कुमार ने नववर्ष के उपलक्ष पर विषय रखते हुए कहा की स्वतंत्रा दिवस पर प्रधानमंत्री ने विकसित भारत, एकता व एकजुटता, गुलामी की हर मानसिकता से मुक्ति, अपने नागरिक कर्तव्य का पालन करने के पांच प्रण का आह्वान किया था उन्हें स्मरण कर इस नव वर्ष के उपलक्ष पर श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए हम सभी को आगे बढ़ना है। भारतीय नववर्ष का प्रारंभ वैज्ञानिक है तथा कई हजारों वर्षों की कालगणना पंचांग में हमारे ऋषि-मुनियों ने पूर्व में ही सटीकता से कर रखी ह।ै इस दिन सृष्टि का आरंभ हुआ था। इसी दिन प्रकृति अपना रूप बदलना प्रारंभ करती है और वनस्पतियां भी नई-नई पत्तियो से सुशोभित होती है। अतः यह नव वर्ष हमारे लिए मंगलकारी शुभ हो। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, समिति सदस्य अनेन्द्र सिंह आमेरा सहित समस्त आचार्य आचार्यो और भैया बहन उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!