व्यापारी के मोबाइल पर मेसेज कर मांगी 15 लाख की फिरौती


नहीं देने पर उसे और परिवार को जान से मारने की दी धमकी

पहाड़ी|थाना इलाके के कस्बा पहाड़ी निवासी एक व्यापारी को कुछ लोगों ने फोन पर मैसेज कर 15 लाख की फिरौती मांगी है। पैसे नहीं देने पर व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज भेजा है। पैसे देने के लिए व्यापारी को शुक्रवार शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। जिसके बाद व्यापारी ने पहाड़ी थाने में इसका मामला दर्ज करवाया है। 28 सितंबर को भी बयाना थाना इलाके में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,जिसको लेकर पुलिस लगातार अलर्ट मोड़ पर है ऐसी घटना की पुनरावृति न हो जिसको लेकर थानाधिकारी नरेश शर्मा को सूचना प्राप्त होते ही टीम के साथ धमकी देने वाले आरोपी की तलास में शुरू कर दी है हालांकि थाने में रिपोर्ट के बाद से ही मैसेज भेजने वाले का नंबर बंद आ रहा है,
व्यापारी सुभाष चंद की कृषि उपज मंडी समिति में कमीशन एजेंट की दुकान है। बुधवार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट,1 बजकर 37 मिनिट व शाम 6 बजकर 57 मिनिट पर सुभाष चंद के नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें 15 लाख की फिरौती मांगी गई। पैसे देने के लिए शाम 6 बजे तक का समय दिया गया। साथ ही मेसेज में लिखा था। की अगर वह पैसे नहीं देता तो उसे और उसके परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा। इसके अलावा मेसेज में सुभाष के पुत्र पंकज व उसके भाई फरीदाबाद में मास्टर है इसका भी जिक्र किया गया है। जो की फरीदाबाद में रहता है।
मेसेज में लिखा है कि, आपकी दिवाली अबकी बार बढ़िया बनेगी, बहुत रुपए हैं न तेरे पास, कल तक का समय है तेरे पास 10 बजे तक, अगर बचा सकता है तो अपने घर, परिवार को तो बचा लो, तेरे घर में तो बंब लगा दिया गया है। उसके बाद आपके 4 बच्चों की खोपड़ी हमारे निशाने पर है। जिनको हम कभी भी गोली मार सकते हैं। सुभाष चंद का भाई एक मास्टर है फरीदाबाद में अगर जान बचाने है तो, 15 लाख शाम 6 बजे तक, जगह में बताऊंगा। किसी भी प्रकार की, पुलिस को बताने की कोशिश की, तो उसकी जिम्मेदारी तेरी खुद की होगी। यस या नो मेसेज कर देना ओके।मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है पुलिस हर एंगल से आरोपी की तलाश कर रही है।वहीं धमकी को लेकर व्यापारी का परिवार सहमा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now