सवाई माधोपुर 4 मार्च। खेलों से जहां हम शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं वहीं इससे सौहार्द एवं मानवता भी सुदृढ़ होती हैंयह बात आज यहां स्थानीय रिपुदमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित रणथम्भौर प्रीमियर लीग 2024 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता आचार्य लोकेंद्र शर्मा ने कही।
रणथंभोर प्रीमियर लीग के संयोजक लविश जैलिया व सह संयोजक शुभम पाटीदार ने बताया की लीग के उद्घाटन में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लोकेंद्र शर्मा तथा अध्यक्षता रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी कुलदीप मीणा द्वारा की गई। इस अवसर पर आचार्य लोकेंद्र कहां की जब हम खेल मैदान पर उतरे तो हमारा लक्ष्य खेल होना चाहिए और इसके लिए दैनिक जीवन में संतुलित भोजन, आहार, व्यवस्थित दिनचर्या तथा फिटनेस योग व्यायाम के साथ नियमित अभ्यास आवश्यक है। अध्यक्ष कुलदीप मीणा ने कहा कि आयोजन में अनेक बाधाएं आती है लेकिन टीम भावना से कार्य करके इसमें सफलता पानी पड़ती है।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राचार्य सत्यनारायण शर्मा, सेवानिवृत्ति वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहनलाल शर्मा, सेवानिवृत्ति राजकीय कार्मिक तथा समाजसेवी मेदिनी शर्मा, सत्यनारायण पाठक, सीताराम शुक्ला, अरविंद शर्मा, स्कूल शिक्षा परिवार के अजय अग्रवाल, रवि कोडयाई, रिदम शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिनका आयोजन मंडल के सदस्य जितेंद्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा, जितेश चैधरी, विवेक जैलिया, सुनील कुमार ने साफा व माला पहनकर स्वागत किया। टूर्नामेंट के निर्णयक दल में अफसार भाई, राजकुमार मीणा, नीरज जैमिनी, हिमांशु जैलिया थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि आचार्य लोकेंद्र ने बैटिंग व अध्यक्ष कुलदीप मीणा ने बोलिंग कर टूर्नामेंट लीग का गणेश किया।