रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क का राजस्व 60 करोड़ के पार पहुंचा

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। देश के प्रसिद्ध सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क का पर्यटकों की अच्छी आवाक के कारण राजस्व 6 करोड रुपए के पार पहुंच गया है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पर्यटक डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष रणथंभौर टाइगर पार्क को 15 करोड रुपए के राजस्व की बढ़त हुई है। वन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क का राजस्व रिकॉर्ड करीब 60 करोड़ 35 लाख 75हजार382 रुपए की राशि प्राप्त हुई है इससे पूर्व वर्ष 2022-23 में 45 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था इस वर्ष रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण करने आए पर्यटकों की संख्या करीब 6लाख54हजार768 है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एक लाख 1हजार के करीब पर्यटक ज्यादा आए हैं जिसमें से 1लाख56हजार 922 विदेशी एवं 4लाख97हजार867 देश के पर्यटक शामिल हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *