रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेषजी का लक्खी मेला शुरू
मौसम रहा ठण्डक से यात्रियों को मिली राहत
सवाई माधोपुर 18 सितम्बर। रणथम्भौर किला स्थित भगवान श्रीत्रिनेत्र गणेशजी के तीन दिवसीय लक्खी मेले का शुभारम्भ सोमवार 18 सितम्बर से हो गया। इस दौरान भगवान त्रिनेत्र गणेशजी के दरबार में हाजरी लगाने भारी संख्या में लोग वाहनों से एवं पैदल यात्री के रूप में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को चतुर्थी होने के कारण सोमवार की रात्रि को लाखों लोगों के रणथम्भौर पहुंचने की सम्भावना है। चतुर्थी के दिन विशेष रूप से गणेश भक्त रणथम्भौर किले के चारों ओर परिक्रमा लगाते हैं।
गणेश मेले में श्रद्धालुओं के लिए सवाई माधोपुर के आम लोगों एवं विभिन्न संस्थाओं की ओर से निःशुल्क भंडारे लगाये गये हैं। जहाँ चाय पानी, नाश्ते से लेकर हर प्रकार के व्यंजन भक्तों के लिए उपलब्ध हैं। इस दौरान मेले में श्रद्धालु गणेषजी के दर्षन करने के उपरांत चूड़ियां, खिलौने, घरेलू सामान, गुब्बारे आदि की खरीददारी भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कई दिनों से चल रहे गर्मी के मौसम में परिवर्तन से रणथम्भौर गणेशजी के मेले पर आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली है। मौसम ठण्डा होने से लोगों को खासतौर पर पैदल चलने वाले पदयात्रियों को राहत मिली है। वहीं हल्की बारिश के कारण सड़कों पर फैले कीचड़ व गंदगी से कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।