सवाई माधोपुर 28 नवम्बर। जिले में अपराध नियत्रंण एंव महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमति ममता गुप्ता आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर के निर्देशन में तथा राम कुमार कस्वां आऱपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व ओमप्रकाश मीना आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यु जिला सवाई माधोपुर व उदय सिह मीना आरपीएस सीओ सिटी के सुपरविजन में थानाधिकारी महिला थाना सुमेर सिह उ.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा महिला थाना पर दर्ज मु.न. 117/2024 धारा 64(1), 351(2) बीएनएस मंे 27 नवम्बर को आरोपी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र बनवारी लाल जिंदल उम्र 46 साल निवासी रघुनाथपुरा हाल निवासी गुरूद्वारा के पास, श्योपुर थाना कोतवाली श्योपुर जिला श्योपुर म.प्र को गिऱफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडिता ने अनजान नम्बरांे से लगातार कॉल करके जान पहचान बनाने तथा मिलने के लिए सवाई माधोपुर बुलाकर कोल्ड डिं्रक मे नशीला पदार्थ पिलाकर रणथम्भोर रोड़ स्थित एक होटल मे लेजाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।