रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के अवसर पर दुर्लभ अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रयागराज।आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के अवसर दुर्लभ अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 18 जून, 2023 को क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग, उ०प्र०) प्रयागराज में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ सालेहा रशीद विभागाध्यक्ष अरबी फारसी विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा किया गया गया।
प्रस्तुत प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से रानी लक्ष्मीबाई द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र, दीवान लक्ष्मणराव सलाहकार रानी लक्ष्मीबाई को कालापानी की सजा, रानी लक्ष्मीबाई की सम्पति जब्ती अभिलेख, रानी के बनारस स्थित भवनों की सूची, रानी की मृत्यु संबंधी टेलीग्राफ, रानी के सहयोगियों महीप सिंह, दीवान लक्ष्मण राव, भोले अहीर, लाला दुबे को दी गई फांसी तथा कलापानी की सजा संबंधित अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया।कार्यक्रम के अन्तर्गत झांसी का स्वतंत्रता संग्राम संबंधित संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डा० गोपाल मोहन शुक्ला पुस्तकालय अध्यक्ष पब्लिक लाइब्रेरी प्रयागराज द्वारा झांसी की क्रांति पर विचार व्यक्त किया गया। अन्य वक्ताओं में डॉ विमला व्यास पूर्व सहनिदेशक , डॉ. रवि भूषण प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज प्रयागराज , जगदीश नारायण विश्वकर्मा श्याम सुदंर सिंह पटेल द्वारा भी विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने समिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा० रश्मि शुक्ला, रंगबली पटेल, हरिश्चंद्र दुबे, दीपिका सिंह, रतनेश् द्विवेदी, रोशन लाल,वेद प्रकाश, राजेश कुमार सोनकर आदि की उपस्थिति रही।
R. D. Diwedi