पहली बार संपन्न हुई आर ए एस की परीक्षा सेंटर डीग में


डीग| राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा 2024 के तहत आर ए एस परीक्षा 2025 का डीग जिले में आयोजित हो रही है जहाँ कुल 6881 परीक्षार्थियों को रॉल नंबर जारी किये गए हैं ! वहीं परीक्षा के लिये जिले में कुल 27 सेंटर बनाये गए हैं जिनमें 11 राजकीय एवं 16 निजी संस्थान शामिल हैं वहीं सतर्कता दल प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि डीग जिला मुख्यालय पर 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं जिनमें 5 सरकारी व 7 निजी संस्थान शामिल हैं वहीं जिले के कुम्हेर उपखण्ड में 7 , नगर में 5 व कामां में कुल 3 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है ! परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक सम्पन्न होगी ! वहीं परीक्षा से एक घंटे पूर्व परीक्षार्थियों की गहनता से जाँच के बाद प्रवेश दिया गया ! इधर परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किये गए हैं जहाँ एडीशनल एसपी अखिलेश शर्मा को पुलिस नोडल अधिकारी लगाया गया है ! वहीं 27 केंद्राधीक्षक, 43 पर्यवेक्षक सहित एडीएम डीग को परीक्षा समन्वयक लगाया गया है |


यह भी पढ़ें :  अलग-अलग हादसे में बाइक सवार दम्पत्ति सहित चार जनें घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now