राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में नववर्ष उत्सव का भव्य आयोजन

Support us By Sharing

रामराज्य की पूर्ण स्थापना हेतु मन की बुराइयों को जीतकर कर्तव्य पथ की ओर होना होगा अग्रसर : पल्लवी लढा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2081 के शुभारंभ के पावन उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा महानगर द्वारा आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती की जिलाध्यक्ष पल्लवी लढा, मुख्य वक्ता प्रांत तरूणी प्रमुख कीर्ति सोलंकी और जिला कार्यवाहिका संजना माली मंचासीन थे। साथ ही विभाग कार्यवाहिका मनीषा जाजू और विभाग सह कार्यवाहिका रेखा सोनी की उपस्थिति में मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। शाखा में ध्वज लगाकर आद्य प्रमुख संचालिका को प्रणाम किया गया। प्रार्थना, श्लोक, सहगीत, अमृत वचन, अवतरण, काव्य गीत के बाद मुख्य वक्ता कीर्ति का बौद्धिक हुआ। बौद्धिक में दीदी ने समिति द्वारा मनाए जाने वाले सभी 5 उत्सवों के संबंध में बताते हुए सर्वप्रथम नववर्ष उत्सव की महŸाा बताई। नववर्ष पर मिश्री, नीम और काली मिर्च का प्रसाद कड़वे मीठे का अनोखा मिश्रण परिलक्षित करता है। अपने राष्ट्र के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्रों को ध्यान में रखते हुए हम सभी सेविका बहनों को आने वाली पीढ़ी के समक्ष उचित उदाहरण प्रस्तुत करना होगा, ताकि वे अपने राष्ट्र और धर्म के इतिहास की वैज्ञानिकता को समझकर उस पर गर्व कर सके। मुख्य अतिथि पल्लवी लढा ने कहा नववर्ष हमारे जीवन में उत्साह लेकर आया है क्योंकि हमारे मन में ये विश्वास है कि अब रामराज्य का आगाज हो चुका है। लेकिन रामराज्य की पूर्ण स्थापना तभी होगी, जब हम अपने मन की बुराइयों को जीतकर कर्तव्य पथ पर अग्रसर होंगे। जिला कार्यवाहिका संजना माली ने आभार ज्ञापित किया। वंदे मातरम गीत के साथ उत्सव संपन्न हुआ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *