राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
150 से अधिक प्रतिभाओं का किया सम्मान
भरतपुर 24 सितम्बर। राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह टेक्नोलॉजी पार्क सेवर में रविवार को संपन्न हुआ जिसमें मीणा समाज की 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार भूपेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. सुभाष गर्ग उपस्थित रहे। उन्होंने आदिवासी समाज को भरतपुर में मुखर्जी नगर मे मीना हॉस्टल के लिए निशुल्क जमीन आवंटित कराई। इसका समाज के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों के साथ है। उन्होंने बताया कि प्रतिभाओं का सम्मान करना प्रतिभाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास है। मीणा समाज की ओर से मीना गर्ल्स हॉस्टल व आदिवासी समाज हेतु सामुदायिक भवन हेतु निशुल्क जमीन आवंटित कराने हेतु ज्ञापन दिया जिस पर डॉ. सुभाष गर्ग ने सदन को सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय मीणा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष एड. शशी प्रकाश पवड़ी, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव इंजी.गजसिंह, राष्ट्रीय मीणा महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मंजू जेफ उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह मीणा ने प्रतिवेदन पढ़ा जिसमें साल भर की गतिविधियों के बारे में बताया गया। मुख्य महासचिव राजेंद्र सिंह मीणा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में हीयांशी मीना, अनुष्का मीणा, मनीषा मीणा के अलावा जयपुर से पधारी हुई कजोड़मल की टीम ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।