रास्ता खोलो अभियान, नदबई के 11 गांवों में प्रशासन का चला पीला पंजा


सरकारी रास्तों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण कराया ध्वस्त, 20 मई तक चलेगा रास्ता खोलो अभियान

नदबई।प्रदेश सरकार के रास्ता खोलो अभियान के तहत,,,नदबई तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक साथ, ग्यारह गांवों में सरकारी रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। नदबई क्षेत्र के गांव खटौटी में गैर-मुमकिन रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण हटाने दौरान, ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला। बाद में तहसीलदार दीपा यादव ने मौके पर समझाइस कर पैमाइश कराते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। इससे पहले, एसडीएम गंगाधर मीणा ने रास्ता खोलो अभियान के प्रथम चरण में नदबई क्षेत्र के 11 गांव शामिल करते हुए टीम गठित की। वही, सरकारी रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हिृत कराया। बाद में तहसीलदार दीपा यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण व कार्रवाई में रही लेटलतीफी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 21 अप्रेल से 20 मई तक रास्ता खोलो अभियान की शुरुआत की। अभियान के प्रथम चरण में नदबई क्षेत्र के 11 गांव में सरकारी रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हिृत कर कार्रवाई की गई। राजस्व टीम ने गांव खटौटी, करीली, पिपरऊ, खेडीदेवीसिंह, हरनेरा, न्यौठा, लुहासा, बछामदी, अरौंदा, पहरसर व जहांगीरपुर में सरकारी रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now