रथ मेला कमेटी का गठन, गोविन्द बिंदल अध्यक्ष नियुक्त


दाउजी मन्दिर पर सर्व-समाज की बैठक में कार्यकारिणी का गठन

भरतपुर |नदबई हाट बाजार स्थित दाउजी मन्दिर पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष फूलचंद गर्ग की अध्यक्षता में सर्व-समाज की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से रथ मेला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में फूलचंद गर्ग संयोजक, राकेश बंसल सह-संयोजक राकेश बंसल, गोविन्द बिंदल अध्यक्ष, राजू मारवाड़ व अजय सैन उपाध्यक्ष, अजय सौनी महामंत्री, राधेलाल गोयल कोषाध्यक्ष व केहरी सिंह को प्रचार मंत्री नियुक्त किया। इससे पहले बैठक में रामनवमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। बाद में ८ अप्रेल को मुख्य बाजार में रामनवमी शोभायात्रा व देर रात भजन जिकड़ी दंगल कार्यक्रम का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में दिलीप सिनसिनवार, पार्षद संजय रौतवार, प्रशान्त उपाध्याय, मोहनलाल बिंदल, रवि कटारा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  नगर विकास न्यास द्वारा शहरी विकास और स्वच्छता विषय पर विभिन्न हितधारकों से परामर्श/संवाद कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now