कुमावत समाज की रथयात्रा बैठक व गणेशजी को निमंत्रण


सवाई माधोपुर 4 जुलाई। मंदिर मदन मोहन ट्रस्ट कुमावत समाज सवाई माधोपुर के तत्वावधान में आगामी भडल्या नवमी को आयोजित होने वाली भगवान मदन मोहनजी  की 25वीं वार्षिक रथ यात्रा के संबंध में समाज की एक बैठक ट्रस्ट अध्यक्ष तेज कुमार नागा की उपस्थिति में मंदिर परिसर में आयोजित की गई। जिसमें रथयात्रा के दो दिवसीय कार्यक्रमों हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व प्रदान किए गए।
ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोरधन कुमावत ने बताया कि प्रथम दिवस को भगवान मदनमोहन के गर्भगृह को फूलों से सजाया जाएगा तथा रात्रि 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन गायकों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। द्वितीय दिवस भडल्या नवमी को दोपहर 12 बजे से प्रथम पूजा, चंवर व ध्वज की बोली लगाई जायेगी तथा 3 बजे भगवान की सुसज्जित रथयात्रा बैंड बाजों के साथ शुरू होगी जो शहर के प्रमुख मार्गाे से गुजरती हुई रघुनाथ का मंदिर रामद्वारा पहुंचेगी।
मंदिर ट्रस्टी नंदलाल तांगडा के अनुसार ट्रस्ट के सानिध्य में प्रसादी स्थल पर सायं 5 बजे समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जावेगा। जिसमें ट्रस्ट सदस्य गोरधन कुमावत वाइस प्रिंसिपल द्वारा उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती नटी देवी की पुण्य स्मृति में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत या ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को मोमेंटो व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाएगा।
बैठक में ट्रस्टी सत्यनारायण सिरोठा, कार्यकारी व्यवस्थापक नारायण सरतल्या, रमेश नागा, शंकर दोराया, प्रहलाद दोराया आदि ने भी आपने विचार रखे। बैठक में अनेक समाज बंधु उपस्थित थे। बैठक के निर्णय अनुसार बुधवार को भगवान त्रिनेत्र गणेश को भी समाज की और से निमंत्रण देकर रथयात्रा के भव्य आयोजन व समाज की समृद्धि की कामना की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now