सैन समाज की रथयात्रा 1 अगस्त को


सवाई माधोपुर 24 जुलाई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण महोत्सव के अंतर्गत सैन समाज के ठाकुर महाराज का वन विहार महोत्सव एक अगस्त को मनाया जाएगा।
सत्यप्रकाश अध्यापक की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जनरल मीटिंग में सर्व सम्मति से रथयात्रा अध्यक्ष चौथमल सैन चौरु वाले, कोषाध्यक्ष खेमचन्द सैन, महामंत्री सत्यनारायण सैन तथा उपाध्यक्ष पूरन सैन पड़िहार को मनोनीत किया गया। एक अगस्त को मिर्जा मोहल्ला स्थित ठाकुर मुरली मनोहर महाराज के मन्दिर में रथयात्रा निकाली जायेगी। सैन चेतना विकास समिति अध्यक्ष निर्मल सैन ने रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया है।
मीटिंग में ओम प्रकाश सैन, ओम खंडार, सुनील सैन, सत्यनारायण सैन, सीताराम सैन, रामावतार सैन आदि तथा शहर, बजरिया, आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्रों के समाज बन्धु उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now