सवाई माधोपुर 24 जुलाई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण महोत्सव के अंतर्गत सैन समाज के ठाकुर महाराज का वन विहार महोत्सव एक अगस्त को मनाया जाएगा।
सत्यप्रकाश अध्यापक की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जनरल मीटिंग में सर्व सम्मति से रथयात्रा अध्यक्ष चौथमल सैन चौरु वाले, कोषाध्यक्ष खेमचन्द सैन, महामंत्री सत्यनारायण सैन तथा उपाध्यक्ष पूरन सैन पड़िहार को मनोनीत किया गया। एक अगस्त को मिर्जा मोहल्ला स्थित ठाकुर मुरली मनोहर महाराज के मन्दिर में रथयात्रा निकाली जायेगी। सैन चेतना विकास समिति अध्यक्ष निर्मल सैन ने रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया है।
मीटिंग में ओम प्रकाश सैन, ओम खंडार, सुनील सैन, सत्यनारायण सैन, सीताराम सैन, रामावतार सैन आदि तथा शहर, बजरिया, आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्रों के समाज बन्धु उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।